अमेरिकी नौसेना के जहाज यूएसएस जैक्सन पर लगे थर्मल कैमरे में कुछ ऐसी रहस्यमयी चीजें कैद हुईं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। फरवरी 2023 में दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर रिकॉर्ड हुआ ये वीडियो अब वायरल हो चुका है।

पानी से सीधी हवा में उड़ती दिखीं टिक-टैक जैसी चीजें

पत्रकार जेरेमी कॉर्बेल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में चार चमकदार वस्तुएं दिखती हैं जो बिना पंख, बिना पूंछ और बिना किसी इंजन आवाज के समुद्र से बाहर निकल कर हवा में उड़ गईं। ये सभी एक साथ गायब भी हो गईं जैसे किसी ऑर्डर का पालन कर रही हों—“3…2…1…चलो!”

कैमरे में नहीं दिखा कोई गर्मी का संकेत

वीडियो में इस्तेमाल हुआ कैमरा कोई आम कैमरा नहीं था, बल्कि अमेरिकी नौसेना का सैफायर थर्मल कैमरा था, जो गर्मी को पहचान सकता है। लेकिन इन उड़न वस्तुओं से कोई हीट सिग्नेचर नहीं मिला। यानि ये तकनीक आज के मानव विज्ञान से कहीं आगे की लगती है।

क्या समुद्र के नीचे है यूएफओ बेस?

नौसेना के कुछ सदस्यों का मानना है कि कैलिफोर्निया के समुद्र के नीचे कोई यूएफओ बेस हो सकता है। ये कोई पहली घटना नहीं है—2004 में यूएसएस निमिट्ज़ और 2019 में यूएसएस ओमाहा के साथ भी ऐसे रहस्यमयी घटनाएं हो चुकी हैं।

जेरेमी कॉर्बेल का दावा: “ये धरती की तकनीक नहीं”

जेरेमी का कहना है कि अगर ये तकनीक इंसानों की होती, तो ये देश पहले ही विश्व शक्ति बन चुका होता। उनका सवाल है—”क्या ये एलियंस हैं? किसी और ग्रह से आए हैं? या फिर कोई और रहस्य?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “जो इस तकनीक को समझेगा, वो ही भविष्य की सत्ता चलाएगा।”

दुनिया भर में होती रही हैं ऐसी घटनाएं

केवल अमेरिका ही नहीं, ब्रिटेन के टॉडमॉर्डन शहर में भी 1980 में एक कोयला खनिक का शव यूएफओ से जुड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। वहां के पुलिस अफसर ने भी यूएफओ देखने और 30 मिनट तक बेहोश हो जाने का दावा किया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *