आरंग हत्याकांड का खुलासा: पैसों के विवाद में 6 आरोपी गिरफ्तार, गमछे से गला घोंटकर की गई हत्या...

घटना का खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग में हुए बहुचर्चित गिरिजाशंकर धीवर हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 12 अगस्त को गिरिजाशंकर का शव राटाकाट रोड के नाले के पास मिला था। जांच में पता चला कि पैसों के लेन-देन के विवाद में छह आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी।

हत्या से पहले की घटनाएं

पुलिस के मुताबिक मृतक गिरिजाशंकर धीवर राजमिस्त्री का काम करता था। 11 अगस्त को वह आरंग में ठेकेदार प्रहलाद लोधी के पास काम कर रहा था। दोपहर करीब 1 बजे वह आधा काम छोड़कर यह कहकर चला गया कि थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन वह वापस नहीं आया। शाम को खोजबीन के दौरान उसकी लाश नाले के पास मिली।

मुख्य आरोपी पर शक

जांच के दौरान पुलिस का शक गांव के ही मधुसूदन लोधी पर गया, जो मृतक का पुराना साथी और राजमिस्त्री था। रक्षाबंधन से एक दिन पहले दोनों के बीच तेज बहस और गाली-गलौज हुई थी। गवाहों ने बताया कि घटना वाले दिन मधुसूदन और कुछ युवक मृतक के साथ शराब दुकान के पास देखे गए थे।

पैसों के विवाद से बदले तक

पूछताछ में मधुसूदन ने कबूल किया कि छटेरा में काम करने के दौरान गिरिजाशंकर पैसों के भुगतान को लेकर बार-बार उससे गाली-गलौज करता था। एक बार तो उसने मधुसूदन की पत्नी के सामने भी अपशब्द कहे थे, जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा था। बदला लेने के लिए उसने पांच साथियों—डीगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी—को पैसे का लालच देकर इस साजिश में शामिल कर लिया।

हत्या और सबूत मिटाने की कोशिश

शराब पीते समय विवाद बढ़ा और आरोपियों ने गिरिजाशंकर को बुरी तरह पीटा। इसके बाद मधुसूदन ने गमछे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद गमछा हथमार तालाब में जलाया गया और मोबाइल झलमला तालाब में फेंक दिया गया। घटना के बाद मधुसूदन ने अपने साथियों को ‘पार्टी’ भी दी।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मधुसूदन लोधी उर्फ मधु (27 वर्ष) – ग्राम भोथली, थाना आरंग

  2. डीगेश्वर लोधी (25 वर्ष) – ग्राम ठाकुरदियापारा, आरंग

  3. जयप्रकाश लोधी (25 वर्ष) – नया बिजली ऑफिस के पास, आरंग

  4. कमल उर्फ भकलू लोधी (20 वर्ष) – अवंती चौक, आरंग

  5. अजय निषाद (18 वर्ष) – रामनगर चौक, आरंग

  6. नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला (19 वर्ष) – अवंती चौक, आरंग

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक और दो मोबाइल जब्त कर लिए हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है, और पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *