धमतरी / एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाना है। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि इसके लिये आगामी 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर पर्यवेक्षक अथवा परियोजना अधिकारी से आवेदन प्राप्त कर प्रस्तुत किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवार की दो कन्याओं के विवाह के लिये इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। वधु की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये।