अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास द्वारा स्वीकृत रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन 15 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। जिसमें परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) सेक्टर श्रीगढ़ के ग्राम कंठी कंवर पारा एक, ग्राम भफौली एक, ग्राम भफौली दो, सुखरी के ग्राम सपना दरोजापारा, अम्बिकापुर दो के ग्राम देवगढ़ में हडहुडपारा, अम्बिकापुर दो के ग्राम सोनपुरकला के शंकरघाट एवं भफौली के ग्राम भकुरा में भकुरा नावापारा, में सहायिका के पद रिक्त हैं। इस हेतु केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (ग्रामीण) जिला सरगुजा (छ.ग.) में कार्यालयीन समय पर जमा किया जा सकता है।