अंबिकापुर|News T20: राज्य परियोजना कार्यालय तथा कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक विलास भोस्कर संदीपन के निर्देशानुसार जिले के माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन शालाओं में प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं हुआ है, उक्त शालाओं के लिए पंजीकृत प्रशिक्षित खिलाड़ी अथवा प्रशिक्षक हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2023-24 हेतु प्रशिक्षक जुडो, कराटे, ताइक्वांडो, किक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट विधा में पंजीकृत खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित है। जिसे जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा सरगुजा में 18 जनवरी 2023 कार्यालयीन समय 5ः30 बजे तक जमा किया जा सकता है। इच्छुक प्रशिक्षित प्रशिक्षकों से निर्धारित तिथि एवं प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा। इन प्रशिक्षकों को वर्तमान समय में रिक्त विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रदाय करने का अवसर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण केन्द्र के लिए उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन हेतु प्राचार्य, प्रधानपाठक की जिम्मेदारी रहेगी। प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु रजिस्टर संधारित करेंगे, तथा प्रतिदिन बालिकाओ का उपस्थिति अंकित किया जाना है। प्रतिदिन प्रशिक्षण की अवधि 30 मिनट की होगी। प्रशिक्षण का समय संबंधित शाला के प्राचार्य व प्रधान पाठक तय करेंगे। बच्चों की उपस्थिति, प्रशिक्षण की उपस्थति आदि की जानकारी प्रविष्ट किया जाना है। प्रशिक्षण 90 दिवस का दिया जाना है।