दुर्ग / महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई.02 अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल वार्ड क्रमांक 12 दुर्गा चौक के वार्ड क्रमांक 03 लेबर कैम्प क्रमांक 3, जामुल आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 19 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 02 (वसुंधरानगर भिलाई 03 ) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में- वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए, अथवा वार्ड पार्षद या पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।