
अम्बिकापुर – लेखा प्रशिक्षण शाला अंबिकापुर के प्राचार्य ने बताया कि सत्र नवम्बर 2025 से फरवरी 2026 तक लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी हेतु आवेदन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित आमंत्रित किया गया है। पूर्णरूपेन भरा हुआ।
आवेदन पत्र जिसमें 03 वर्ष पूर्ण सेवा के साथ परिवीक्षा अवधि अनिवार्य रूप से पूर्ण होने के पश्चात अपने कार्यालय/विभाग के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर, कन्या परिसर, (महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) अंबिकापुर में निर्धारित समयावधि में जमा/प्रेषित किया जा सकता है।

