
नारायणपुर – कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में स्व. बद्रीनाथ जिला अस्पताल नारायणपुर में योग्यताधारी चिकित्सा अधिकारी और रेडियोग्राफर, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव के आधार पर जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के तहत् संविदा नियुक्ति प्रदाय किया जाना है। योग्यताधारी 04 जून 2025 पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 12 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
योग्यताधारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर में दस्तावेज के साथ 04 जून को आवेदन जमा करेगें, जिसके लिए एमबीबीएस, आवश्यक योग्यता के अनुसार संबंधित मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण और क्लीनिकल कार्य का अनुभव होना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

