कोण्डागांव / कलेक्टर एवं समग्र शिक्षा के मिशन संचालक कुणाल दुदावत द्वारा कोंडागांव जिले में समग्र शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग के लिए स्पीच थेरेपिस्ट के एक पद और स्पेशल एजुकेटर के दो पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह आवेदन छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से 25 जनवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। स्पीच थेरेपिस्ट के पद हेतु सभी वर्ग एवं लिंग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से ऑडियो एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी डिग्री कोर्स एवं भारतीय पुनर्वास परिषद से जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
इसके साथ ही स्पेशल एजुकेटर के पद पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी लिंग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास स्नातकोत्तर के बीएड (विशेष शिक्षा) में अथवा स्नातकोत्तर के साथ बीएड एवं विशेष शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कोंडागांव जिला प्रशासन के अधिकृत वेबसाईट kondagaon.gov.in पर उपलब्ध है।