Chhattisgarh TET 2022, CG TET 2022Chhattisgarh TET 2022

Chhattisgarh  TET 2022 Notification Exam Date: Chhattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET ) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उम्मीदवारों Chhattisgarh  TET परीक्षा 2022 के लिए TET आवेदन पत्र 2022 भरना होगा। CG TET ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किए जाएंगे।

CG  TET परीक्षा 2022 में शामिल होने के योग्य उम्मीदवार सीजी टीईटी 2022 आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसी के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 6 सितंबर 2022 तक सीजी टीईटी 2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट CG Vyapam पर जाना होगा.

वहीं CG TET परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा | गौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को कक्षा पहली से 8वीं तक पढ़ाने के लिए पात्रता प्रदान की जाती है. जिसके तहत पहली से 5वी तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर -1 देना होता है. वहीं 6वीं से 8वीं के लिए पेपर 2 होता है.

नोटिफिकेशन के अनुसार पहली पाली 18 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली 2:00 से शाम 4:45 तक चलेगी. इसके अलावा उम्मीदवार 7 से 9 सितंबर 2022 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे.

वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. परीक्षा राज्य के 28 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक Full Notification पर जाकर परीक्षा संबंधी सभी डिटेल चेक कर सकते हैं.

इसी तरह की और भी छत्तीसगढ़ से जुड़े Vacancy के बारें में जानकारी के लिए पढ़ते रहे NewsT20.in

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *