दुर्ग: पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त नई इंटरसेपटर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कर किया गया रवाना। इंटरसेपटर वाहन द्वारा ओवर स्पीड, शराब का पीकर वाहन चालन करने वाहन चलाको पर सक्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदाय की गई है।
उक्त वाहन को हाईवे के साथ साथ शहर के प्रमुख मार्गो पर ओवर स्पीड वाहन चालन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर की जावेगी कार्यवाही। इंटरसेपटर वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री निगरानी सर्विलांस कैमरा भी है जिससे 160 मीटर दूर से ही वाहन की स्पीड का पता चल जाएगा।
इसके अलावा इस वाहन से नशे में वाहन चलाने, निर्धारित मापदंड से अधिक चकाचौंध वाली हेड लाईट लगाने, ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज को मापने तथा वाहनों के शीशों मे गहरी काली फिल्म लगाने पर चालको पर कार्यवाही की जावेगी साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से नो पार्किग मे वाहनो को खडा न होने हेतु एलाउसमेन्ट किया जावेगा।
इस कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदमश्री तवर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक लाईन चंद्रप्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे