जो कि”द एसोशिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया”..के अंतर्गत संचालित है. का शानदार शपथग्रहण समरोह एवम नवीन सत्र की प्रथम केबिनेट बैठक “अपराजिता” का आयोजन भिलाई के होटल अमित पार्क में, गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ!!
चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता सत्यनारायण अग्रवाल के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में पूरे हॉल को डिस्ट्रिक्ट स्लोगन “सत्यं शिवम सुंदरम” की तर्ज पर आध्यात्मिक चेतना का सुंदर मनोहारी रूप दिया गया!!
कार्यकम की अध्यक्षता चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनिता अग्रवाल जी ने की.. मुख्य अतिथि विदिशा से पधारी वी शशि बंसल (मल्टीपल प्रेसीडेंट),शपथ अधिकारी वी उषा जोया जी (फाउंडर एवं चार्टर मल्टीपल प्रेसीडेंट), प्रवर्तन अधिकारी वी सरोजा मेकल जी (फाउंडर एवं पास्ट मल्टीपल प्रेसीडेंट, विशिष्ट अतिथि के रूप में वी रजनी शेट्टी जी (एसोसिएशन सेक्रेटरी), वी लता आर्या जी डि.संरक्षक) ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए!!
कार्यक्रम का शुभारंभ, सर्वप्रथम माँ भारती के तैलचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया! डिस्ट्रिक्ट का शुभारंभ शंखनाद के साथ किया गया। ततपश्चात ध्वज स्थापना करते हुए राष्ट्रगान गाकर ध्वज वंदना की गई। अतिथियों का स्वागत शॉल ओर श्रीफल देकर किया गया!
भारतीय संस्कृति को सम्मान देते हुए भारतीय कला क्लासिकल नृत्य, एवं स्वागत गीत द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
स्वागत भाषण कार्यक्रम की सिरमौर चार्टर प्रेसिडेंट वी अनिता अग्रवाल ने प्रस्तुत किया!
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रवर्तन अधिकारी वी सरोजा मेकल ने सभी सदस्यों को वी परिवार में शामिल किया एवं वी के नियमों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
तत्पश्चात शपथ अधिकारी वी उषा जोया ने डिस्ट्रिक्ट कार्यसमिति एवम सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को वी क्लब्स की कार्यप्रणाली के अनुरूप निष्ठावान रहने एवम कार्य करने की शपथ दिलाई!! शपथविधि के पश्चात वी अनिता अग्रवाल ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए डिस्ट्रिक्ट के प्रोजेक्ट “सेवा, सहयोग, समर्पण तथा डिस्ट्रिक्ट स्लोगन “सत्यम, शिवम सुंदरम” से परिचित कराया। डिस्ट्रिक्ट की पिन की प्रभावशाली व्याख्या भी की।
उन्होंने कहा कि सभी साथी सेवा कार्य इस तरह करें कि डिस्ट्रिक्ट आप पर अभिमान करे। उन्होंने अपने सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, हम बहुत अच्छे कार्य करें क्योंकि….
हमें हमारी तुलना चंद्रमा से नही करानी, आसमां पे है सूरज सा दिखना हमें।
अतिथियों के कर कमलों से चार्टर सत्र की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी “अपराजिता” एवम डिस्ट्रिक्ट पिन तथा डिस्ट्रिक्ट बैनर का विमोचन भी कराया गया!!
कैबिनेट में प्रशासनिक सचिव वी अमरजीत कथूर ने प्रशासनिक एवं सचिव सेवा गतिविधि वी अल्का फरमानिया ने सेवा गतिविधियों से सम्बन्धित रिपोर्ट पढ़ी। सह कोषाध्यक्ष वी भारती अग्रवाल ने अनुमानित बजट सदन में प्रस्तुत किया। 6 एरिया ऑफिसर्स में से उपस्थित 5 एरिया ऑफिसर्स क्रमशः वी सुनीता शर्मा, वी जया गंगवानी, वी रश्मि बधावन, वी श्वेता शर्मा, वी ज्योति प्रधान ने भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उद्बोधन की कड़ी में वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनिता फरमानिया ने संस्था के प्रति अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन ओर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट का हरकदम पर पूर्ण सहयोग करने की बात कही!
विशिष्ट अतिथि वी रजनी शेट्टी ने वी एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए सभी को शपथग्रहण की बधाई दी!
प्रवर्तन अधिकारी वी सरोजा जी ने सभी को कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के विस्तार पर अपनी बातें रखी!
शपथ अधिकारी,वी उषा जोया ने अपने उद्बोधन में नवगठित डिस्ट्रिक्ट को वी परिवार में शामिल होने पर बधाई देते हुए “परहित सरिस धर्म नहीं भाई” की सूक्ति को चरितार्थ कर संस्था की छवि निमार्ण पर जोर डाला!
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वी शशि बंसल ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नवगठित डिस्ट्रिक्ट को शुभकामनाएं प्रेषित कर हरसम्भव सहयोग करने का वादा किया!
डिस्ट्रिक्ट की संरक्षिका वी लता आर्या जी ने डि. की सभी बहनों को आशीर्वचन देते हुए मल्टीपल में अपना परचम लहराने की शुभकामनाएं दीं।
ततपश्चात डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा उपस्थित क्लबो को डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी, पिन और संस्था का बैनर उपहारस्वरूप भेंट किया!
डिस्ट्रिक्ट द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डि. कैबिनेट सचिव वी अल्का फरमानिया एवं वी अमरजीत कथूर ने किया। आभार प्रदर्शन डि. पी आर ओ वी माधुरी पंडा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उतारकर सम्मान के साथ उचित स्थान पर रखा गया।
कार्यक्रम में वी क्लब्स, भिलाई ग्रेट, भिलाई वीनस, चरोदा ग्रेट, रायपुर वामा, महासमुंद, बमलेश्वरी डोंगरगढ़, बिलासपुर गोल्ड, नवनिधि कांकेर, अम्बिकापुर ग्रेटर, मनेंद्रगढ़ समर्पण, चिरमिरी पहल, पेंड्रा लक्ष्य,सूरजपुर केयर, रायगढ़ प्रेरणा, रायगढ़ स्माइल, अपराजिता डभरा, सारंगढ़, रीवा ग्रेट आदि क्लबों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।