
‘टिल्लू स्क्वायर’ की सफलता के पीछे छिपा दर्द
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टिल्लू स्क्वायर’ (29 मार्च 2024 रिलीज़) में लिली का किरदार निभाते वक्त वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि इस अनुभव ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया।
बोल्ड और रोमांटिक रोल से बनाई दूरी
एक इंटरव्यू में अनुपमा ने कहा,

“अगर मुझे भविष्य में ‘टिल्लू’ जैसा कोई रोल भी ऑफर होता है तो मैं उसे नहीं करूंगी। फिल्म की टीम शानदार थी, लेकिन किरदार को निभाते समय मैं बिल्कुल सहज नहीं थी।”
उन्होंने साफ कहा कि बोल्ड या रोमांटिक रोल उनकी पर्सनैलिटी के खिलाफ हैं और ऐसे किरदार उनके आत्मविश्वास पर नकारात्मक असर डालते हैं।
किरदार को लेकर रही दुविधा
अनुपमा ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्म साइन करने में काफी समय लिया क्योंकि लिली का रोल उनकी इमेज से बिल्कुल अलग था। वह अपने लुक, हेयरस्टाइल और कपड़ों को लेकर भी असामान्य रूप से सजग हो गई थीं। उन्होंने कहा,
“मैं आमतौर पर इन चीजों की चिंता नहीं करती, लेकिन इस रोल के लिए मुझे बहुत सोचना पड़ा।”
दर्शकों ने सराहा, फिर भी महसूस हुई कमी
भले ही शूटिंग के दौरान अनुपमा असहज थीं, लेकिन दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित कर सकीं। उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उन्हें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला, हालांकि यह उनके लिए
‘टिल्लू स्क्वायर’ में अनुपमा का लुक
मल्लिक राम द्वारा निर्देशित और सिथारा एंटरटेनमेंट्स व फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनी फिल्म ‘टिल्लू स्क्वायर’ में अनुपमा का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। फिल्म में उन्होंने एक्टर सिद्धू जोनलगड्डा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। दर्शकों ने उनके किरदार को पसंद किया, लेकिन अब एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस तरह के रोल दोबारा नहीं करेंगी।
