अभी दुनिया रूस-यूक्रेन और इजरायल-फिलिस्तीन के युद्ध से पूरी तरह उबरी भी नहीं थी कि अब अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर यमन पर हमला कर दिया. उन्होंने हूथी विद्रोहियों के कई ठिकानों पर हमला किया है. अब हूथी ने भी कहा है कि वो भी करारा जवाब देंगे. यमन पश्चिमी एशिया का एक इस्लामिक देश है. यहां पर एक आइलैंड है जिसे दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगह (Strangest Place On Earth) माना जाता है. वो इसलिए क्योंकि इस आइलैंड पर जाने के बाद आपको लगेगा जैसे आप किसी दूसरे ग्रह पर आ गए हैं जहां एलियन्स का राज चलता है. यहां मौजूद हर एक चीज एलियन प्रजाति की लगती है.
इस जगह का नाम है सोकोत्रा आइलैंड (Socotra Island). इसे दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगह कहा जाता है. एक की रिपोर्ट के अनुसार सोकोत्रा आइलैंड जाना लोगों के लिए सेफ माना जाता है, हालांकि, यमन (Yemen weirdest place on Earth) में ग्रह युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसकी वजह से इस देश में यात्रा करना खतरनाक माना जाता है.
सबसे अजीबोगरीब हैं पेड़
इस जगह से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि यहां पाए जाने 825 पौधों की प्रजाति में से 37 फीसदी प्रजातियां, रेप्टाइल प्रजाति में से 90 फीसदी प्रजातियां और घोंघे की 95 फीसदी प्रजातियां ऐसी हैं जो सिर्फ इसी आइलैंड पर पाई जाती हैं, दुनिया में और कहीं नहीं मिलतीं. यहां कई तरह के जमीनी पक्षी और समुद्री पक्षी भी पाए जाते हैं. यहां के सबसे अनोखे पेड़ माने जाते हैं ड्रैगन्स ब्लड पेड़. सभी पेड़ों की पत्तियां, डाल, ग्रैविटी की वजह से नीचे की तरफ लटकते हैं पर इस पेड़ की बात अनोखी है क्योंकि ये ऊपर की तरफ घूमा रहता है. इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे ये उल्टे किये गए छाते हैं. हैरानी की बात ये भी है कि पेड़ के तने से लाल, खून जैसा पदार्थ निकलता है. यही कारण है कि इसका नाम भी ऐसा ही पड़ा है.
पाए जाते हैं सबसे दुर्लभ रेप्टाइल
इस जगह पर अजीबोगीरब बॉटल ट्री भी मिलते हैं. इसका निचला हिस्सा मोटा, मगर ऊपरी हिस्सा बेहद पतला होता है. ट्रिपोटो वेबसाइट के अनुसार माना जाता है कि ये बॉटल ट्री इस आइलैंड के पूरी तरह अस्तित्व में आने से पहले यहां पर था. ये सिर्फ इसी जगह पर पाया जाता है. ये आइलैंड दुनिया के सबसे दुर्लभ रेप्टाइल्स का भी घर है. वर्म स्नेक, स्किंक (बभनी), गेको छिपकली, मोनार्क गिरगिट आदि जैसे मिलते हैं. वेलकम टू सोकोत्रा वेबसाइट के अनुसार इस आइलैंड पर करीब 50 हजार लोग मिलते हैं.