
मुंबई। बिग बॉस सीजन 19 को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और शो के मेकर्स अब एक के बाद एक ऐसे चेहरों को अप्रोच कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अलग-अलग रियलिटी शोज़ में स्ट्रॉन्ग और कंट्रोवर्शियल परफॉर्मेंस दी है। अब इसी कड़ी में ‘The Traitors’ शो की चालबाज़ कंटेस्टेंट एलनाज नोरौज़ी (Elnaaz Norouzi) को बिग बॉस 19 का ऑफर दिया गया है।
The Traitors’ की मास्टरमाइंड Elnaaz को मिला बिग बॉस का बड़ा मौका
एलनाज नोरौज़ी ने ‘द ट्रेटर्स’ में अपनी चतुराई, चालाकी और प्लानिंग से सभी को हैरान कर दिया था। शो में उन्होंने इनोसेंट कंटेस्टेंट्स को धोखा देकर eliminate किया और एक समय तक टॉप ट्रेटर बनी रहीं। मेकर्स को लगता है कि उनकी ये क्वालिटीज बिग बॉस हाउस में जबरदस्त टीआरपी ला सकती हैं।

पहले से अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट्स ने ठुकराया था ऑफर
शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो पहले राज कुंद्रा, जन्नत जुबैर, अपूर्वा मखीजा और पुरव झा को बिग बॉस का ऑफर दिया गया था, लेकिन सभी ने किसी न किसी वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद मेकर्स की नजर एलनाज पर गई, जो अब तक की सबसे स्ट्रॉन्ग और गेम चेंजर कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं।
ग्लैमर, गेम और माइंड गेम्स – Elnaaz में हैं सब कुछ
एलनाज नोरौज़ी का ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस भी शो के लिए प्लस पॉइंट हो सकता है। वे न सिर्फ टास्क में परफॉर्म करना जानती हैं, बल्कि मनोरंजन और मैनिपुलेशन में भी माहिर हैं। ऐसे में अगर वह बिग बॉस 19 में आती हैं, तो वह शो के लिए मास्टरमाइंड साबित हो सकती हैं।
एंट्री पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि एलनाज ने बिग बॉस 19 के ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं। उनकी एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा होते ही फैंस एक्साइटमेंट में झूम उठे हैं।
