देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजाॅर्ट में गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी. इधर भाजपा ने पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य और उनके बेटे अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया हैं. अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद से भी कार्य मुक्त कर दिया है.
आपको बता दें कि विनोद आर्य अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता हैं, जबकि अंकित उसके बड़े भाई हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने शनिवार को कहा कि पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश करेगी.
अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे. वहीं, कांग्रेस ने देहरादून में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की और महिला सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाकर सरकार का पुतला जलाया.
अंकिता मर्डर केस को लेकर राज्य के अलग अलग शहरों में लोगों में गुस्सा है. ऋषिकेश में भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. जनता के विरोध के बाद यमकेश्वर विधायक शहर से निकल गईं. ऋषिकेश एम्स में अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसे आज सुबह ही नहर से बरामद किया गया.