.कलेक्टर प्रभात मलिक ने दी बधाई

महासमुंद/खेल|News T20: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस लॉन टेनिस (पुरूष-महिला) टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के द्वारा महाराणा प्रताप खेलगांव स्टेडियम उदयपुर राजस्थान में 23 से 28 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद जिले से अंजली बरमाल सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, अंजनी साहू व्यायाम शिक्षक, स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल, शोभा दीवान शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर ने प्रदेश की टीम से भागीदारी किया। अंजनी साहू व मुक्ता की जोड़ी ने डबल्स में अपने प्रारंभिक मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मैच हारकर तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जिसमें मैच जीतकर कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही।

पदक विजेता खिलाडी अंजनी साहू व्यायाम शिक्षक व जिले के प्रतिभागियों ने कलेक्टर प्रभात मलिक से मुलाकात किया जिस पर कलेक्टर ने अंजनी साहू को बधाई दी तथा जिले में लॉन टेनिस खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेल को आगे बढ़ाने के लिए कहा। जिले के टेनिस खिलाड़ी वन विद्यालय में बने टेनिस कोर्ट में अंजनी साहू के नेतृत्व में नियमित अभ्यास कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, एपीओ रेखराज शर्मा उपस्थित थे।

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *