हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही देश का सबसे बड़ा अंडरवाटर टनल एक्वेरियम बनने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत 4,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसकी लागत करीब ₹50 करोड़ होगी।

मछलियों, शार्क और कोरल्स के साथ वॉक का मिलेगा अनोखा अनुभव

पर्यटक एक ग्लास टनल के अंदर से गुजरते हुए समुद्री जीवों को बिल्कुल करीब से देख सकेंगे। इस सुरंग में शार्क, समुद्री कछुए, कोरल फिश और अन्य दुर्लभ मछलियाँ दिखाई देंगी। यहां का एडवांस्ड वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम इन जीवों को उनके प्राकृतिक वातावरण जैसा माहौल देगा।

बच्चों और छात्रों के लिए एजुकेशनल ज़ोन

इस एक्वेरियम में एक विशेष एजुकेशनल सेक्शन भी होगा, जहां छात्रों को समुद्री जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी। बच्चों के लिए यह एक एडु-टूरिज्म स्पॉट होगा, जहां वो मस्ती के साथ ज्ञान भी अर्जित कर सकेंगे।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा

यह प्रोजेक्ट न सिर्फ हैदराबाद के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। देश-विदेश से पर्यटक इस अद्वितीय अनुभव को देखने आएंगे, जिससे हैदराबाद की इकॉनमी को भी मजबूती मिलेगी।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क को बनाया जा रहा है वर्ल्ड क्लास

तेलंगाना सरकार की योजना है कि नेहरू जूलॉजिकल पार्क को विश्व स्तरीय चिड़ियाघर में बदला जाए। इसके तहत अब तक कई सुविधाएं जोड़ी जा चुकी हैं जैसे कि:

  • सफारी पार्क

  • नॉक्टर्नल एनिमल सेक्शन

  • इंटरएक्टिव चिल्ड्रन ज़ोन

अब यह अंडरवाटर एक्वेरियम भी पार्क को एक नया मुकाम देगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *