दुर्ग के एयरफोर्स जवान की नैनीताल की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत, छुट्टी में दोस्तों संग गया था घूमने....

देश की सेवा में जुटे एक होनहार बेटे की अचानक गई जान, परिवार और साथियों में मातम

नैनीताल ट्रिप बना जानलेवा, कलसा नदी में बह गया जवान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी 22 वर्षीय प्रिंसराज यादव, जो पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में तैनात थे, नैनीताल ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ गए थे।

  • घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है।

  • जवान मुसाताल के पास नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गया।

तेज बहाव में फंसे दो जवान, नहीं बच सके

प्रिंसराज यादव के साथ साथी जवान साहिल कुमार (23 वर्ष) भी नदी में नहाने उतरे थे।

  • नदी में भारी बारिश की वजह से बहाव बहुत तेज था।

  • दोनों जवान पानी में बह गए और मौके पर ही डूब गए।

साथ थे 4 दोस्त और 4 युवतियां, सबके सामने घटी घटना

चारों साथी — नयाल सौरभ सिंह (25), बृजेन्द्र (25) और दो अन्य युवतियां, वहां मौजूद थे।

  • हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय पुलिस व रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मिले दोनों जवानों के शव

  • एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, थाना मुक्तेश्वर, भीमताल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

  • कुछ घंटों बाद दोनों शव नदी से बरामद किए गए, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

घर में पसरा मातम, दुर्ग के लिए अपूरणीय क्षति

  • दो साल पहले ही प्रिंसराज एयरफोर्स में भर्ती हुआ था।

  • जवान की असमय मृत्यु से परिवार, मोहल्ले और सेना के साथियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *