अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर मचा बवाल: ‘ब्रह्मांड तो खोपड़ी में है’ बयान पर ट्रोल्स का निशाना...

अमिताभ बच्चन का अनोखा पोस्ट वायरल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 को होस्ट कर रहे हैं। अक्सर वे अपनी पोस्ट्स और विचारों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने देर रात एक्स (X) पर एक पोस्ट साझा की, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

“ब्रह्मांड तो खोपड़ी में है” – अमिताभ का बयान

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा – “बाद में पता चला कि ब्रह्मांड तो खोपड़ी में है।”
उनके इस दार्शनिक अंदाज वाले पोस्ट को देखकर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए और कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

  • एक यूजर ने लिखा – “कभी ब्रह्मांड हिलता है और कभी खोपड़ी में आ जाता है, कुछ तो गड़बड़ है।”

  • दूसरे ने कहा – “बस करिए अंकल, बुढ़ापे में बकवास की भी हद होती है।”

  • वहीं कई लोगों ने जया बच्चन को लेकर भी मजाक उड़ाया।
    एक्टर रणवीर शौरी ने भी अमिताभ की इस पोस्ट पर शॉकिंग रिएक्शन वाला फोटो शेयर किया।

एक दिन पहले भी किया था ब्रह्मांड पर पोस्ट

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इससे एक दिन पहले भी आधी रात 2:30 बजे “ब्रह्मांड” से जुड़ा पोस्ट साझा कर चुके थे। उन्होंने लिखा था – “ऊपर देखा, इधर-उधर देखा, पूरा ब्रह्मांड हिल गया।” उस वक्त भी उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त बिग बी

ट्रोलिंग के बावजूद अमिताभ बच्चन लगातार फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वे जल्द ही ‘कल्कि 2898 एडी – पार्ट 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ में वे वॉइसओवर करेंगे, जिसका खुलासा हाल ही में KBC शो में हुआ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *