भिलाई नगर (कोतवाली थाना) में एक बड़ी घटना सामने आई, जहां पुलिस ने बदमाश अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ शाम को जयंती स्टेडियम के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित जोश इस इलाके में पहुंचने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया।
पुलिस की मुठभेड़:
पुलिस की मौजूदगी को देखकर अमित जोश ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान, क्राइम ब्रांच की यूनिट को मौके पर बुला लिया गया और 10 राउंड की गोलीबारी में एक गोली ने अमित जोश को ढेर कर दिया। घटना के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौड़ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने एनकाउंटर स्थल को घेर लिया और आम लोगों के लिए रास्ते बंद कर दिए।
अमित जोश का आपराधिक इतिहास:
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अमित जोश पर हत्या (302), हत्या की कोशिश (307), लूट और अन्य कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे। करीब 4 महीने पहले, उसने सेक्टर 10 ग्लोब चौक के पास तीन युवकों पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें दो युवक घायल हुए थे। उस घटना में अमित जोश के साथ जुड़े तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमित जोश तब से फरार था।
अपराधों में वृद्धि और भिलाई की स्थिति:
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें राजधानी रायपुर और दुर्ग जिला शामिल हैं। भिलाई में यह पहला एनकाउंटर है, जो विष्णु देव साय सरकार के 9 महीने के कार्यकाल में हुआ है। पिछले 19 सालों में दुर्ग जिले में दूसरा एनकाउंटर हुआ है, जो भिलाई में हुआ।
आगे की उम्मीदें:
इस एनकाउंटर के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।