बिग बॉस 19 में रिश्तों पर खुलासों की बरसात!
Bigg Boss 19 के 3 नवंबर वाले एपिसोड में दर्शकों को रोमांच से भर देने वाले कई खुलासे देखने को मिले। इस बार चर्चा का केंद्र बने सिंगर अमाल मलिक और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर। दोनों के रिश्ते को लेकर घर में जमकर बहस हुई, जहां मालती ने अपनी और अमाल की पहली मुलाकात से लेकर फोन पर हुई बातचीत तक कई राज खोले।
अमाल और मालती के पुराने रिश्ते पर उठा सवाल
एपिसोड के दौरान पूल एरिया में अमाल ने मालती से पूछा कि वह घरवालों से उसके बारे में बातें क्यों कर रही हैं। इसी बात पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। मालती ने साफ कहा,
“तू कहता है मैं अमाल को बाहर से जानती हूं, अमाल कहता है कि मैं 5 मिनट भी नहीं मिला इससे।”
इस पर घर का माहौल और गरम हो गया। शहबाज और तान्या भी इस बहस में शामिल हो गए।
पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात – मालती का दावा
मालती ने अमाल के उस बयान को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उनसे केवल एक बार पांच मिनट के लिए मिले थे। मालती ने दावा किया कि,
“हम एक-दूसरे को पहले से जानते हैं, कई बार फोन पर बात हुई है। और पार्टी वाली कहानी झूठ है — वो नैरेटिव हमने बनाया था।”
मालती ने यह भी कहा कि उनके पास चैट्स के सबूत हैं जिससे साबित हो सकता है कि उनका और अमाल का रिश्ता पुराना है।
अमाल की गर्लफ्रेंड को लेकर हंगामा
दूसरी ओर, फरहाना ने अमाल से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा। सिंगर ने जवाब दिया कि यह एकतरफा प्यार है, और जिसे वह पसंद करते हैं, उसे इसका पता भी नहीं। वहीं, रात में अशनूर कौर और अभिषेक ने भावनात्मक बातचीत की, जिसमें अभिषेक ने अपने निजी दुख साझा किए।
तान्या मित्तल ने किया भाई-बहन वाला ऐलान
एपिसोड के अंत में फरहाना ने तान्या से पूछा कि क्या उन्हें अमाल के लिए कुछ महसूस होता है। तान्या ने हंसते हुए कहा कि अब वह उन्हें ‘भाई’ मानती हैं, हालांकि वीकेंड का वार एपिसोड तक ऐसा नहीं था।
एपिसोड में ड्रामा, इमोशन और रियलिटी का तड़का
बिग बॉस 19 के इस एपिसोड ने दर्शकों को फिर साबित कर दिया कि क्यों यह शो हर बार चर्चा में रहता है — रिश्तों, इमोशन्स और खुलासों के बीच हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है।