हैदराबाद। साउथ के सुपर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्हें आज सुबह गिरफ्तार किया गया था। अल्लू अर्जुन को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया । उनकी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।

इस मामले में पहले ही दो गिरफ्तारी हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी। ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई।

इस दौरान भगदड़ मच गई। एक-दूसरे पर गिरने से कई लोग जख्मी हो गए थे। जबकि एक महिला की दबने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118(1) BNS लगाई गई। वहीं घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “संध्या थिएटर में हुए हादसे से मेरा दिल टूट गया है। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं।” उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता भी दी और कहा कि वे जल्द ही परिवार से मिलेंगे।

पेशी के दौरान सरकारी वकील ने अदालत को जानकारी दी कि महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन समेत 7 लोगों को दो गिरफ्तार किया गया था। सभी पर गंभीर आरोप हैं। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि एक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है।

वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। बता दें कि, 6 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने आखिरकार महिला की दुखद मौत पर बात की। एक्स पर माफी मांगने के बाद अभिनेता ने शनिवार को हैदराबाद में प्रेस मीट के दौरान इस बारे में बात की।

उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘हमें बेहद अफसोस है। हम वास्तव में नहीं जानते थे कि क्या हुआ। मैं 20 साल से ऐसा कर रहा हूं (शुरुआती दिन सिनेमाघरों में जाना)। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा हुआ।’ अल्लू अर्जुन ने दुखी परिवार के लिए 25 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की। उन्होंने घटना में घायल हुए 13 वर्षीय बेटे के इलाज का खर्च उठाने का भी वादा किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *