बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित एनएसएस (NSS) कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन नमाज़ पढ़वाने का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रों ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि योगा के नाम पर उन्हें मुस्लिम छात्रों की तरह नमाज़ पढ़ने पर मजबूर किया गया।

क्या है पूरा मामला?

कैंप की अवधि:

  • 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक एनएसएस कैंप आयोजित किया गया था

  • कुल 159 छात्र कैंप में शामिल थे, जिनमें से केवल 4 मुस्लिम छात्र थे

ईद के दिन हुई विवादित घटना:

  • 30 मार्च को ईद के अवसर पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर ने

    • 4 मुस्लिम छात्रों को मंच पर नमाज़ अदा करने बुलाया

    • बाक़ी छात्रों को आदेश दिया कि “देखकर नमाज़ की प्रक्रिया दोहराएं और सीखें”

  • हिंदू छात्रों ने विरोध जताया, लेकिन उन्हें जबरन नमाज़ पढ़वाई गई

मोबाइल जमा, वीडियो प्रमाण नहीं:

  • कैंप के दौरान सभी छात्रों के मोबाइल जमा करा लिए गए थे

  • इसी कारण कोई वीडियो या फोटो सबूत उपलब्ध नहीं है

  • हालांकि, कुछ छात्रों ने अनजान रहते हुए वीडियो बयान जारी कर आपबीती साझा की

देखें शिकायत की कॉपी:

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *