भिलाई / अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की यादव समाज की माँग पर सड़कों पर खुले में घूमने वाले गोवंशों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए साय सरकार प्रदेश में गौवंश अभ्यारण्य योजना ले कर आ रही है।

यादव समाज की माँग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्ययोजना बनाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री विष्णु देव द्वारा गौवंश अभ्यारण्य बनाने की घोषणा पर प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री को फ़ोन पर बधाई एवं धन्यवाद किया।

प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने कहा, “यह बताते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि विष्णुदेव सरकार गौवंशो की सुरक्षा, देखभाल और सड़कों पर घूमने वाले गौवंशो की सुरक्षा के लिए गौवंश अभ्यारण बनाएगी। इससे निश्चित ही सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गौवंशों को नियमित आहार, देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी बल्कि दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।”

इस सार्थक अभिनव पहल के लिए यादव समाज ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी आभार माना।

सम्पर्क:
अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा छत्तीसगढ़
जय प्रकाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष
फोन: 9301236187
ईमेल:[email protected] 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *