रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने केरल के कोचिन स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर गेम्स 2024-25 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। इससे पहले, 2022-23 में टीम ने पांच पदकों के साथ बेस्ट रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार दोगुना कर इतिहास रच दिया गया।

बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 45 टीमों ने लिया हिस्सा

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सभी राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस बलों और सुरक्षा एजेंसियों को मिलाकर कुल 45 टीमें भाग ले रही थीं। छत्तीसगढ़ की टीम ने डीजीपी अरुण देव गौतमएडीजी सीएएफ विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन और खेल अधिकारी राजेश कुकरेजा के समन्वय में हिस्सा लिया। टीम का नेतृत्व आईपीएस सूरज सिंह परिहार कर रहे थे, जो दूसरी बार टीम मैनेजर के रूप में नियुक्त थे।

कौन-कौन बने छत्तीसगढ़ के गेम चैंपियन? जानिए पदक विजेताओं की लिस्ट

बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक:

  • राजपत्रित ओपन मिक्स डबल्स गोल्ड: SP सूरज परिहार और DSP आकर्षी कश्यप

  • राजपत्रित ओपन मिक्स डबल्स सिल्वर: SP भावना गुप्ता और मिजोरम पुलिस के DSP मुर्मूता

  • राजपत्रित ओपन महिला सिंगल गोल्ड: DSP आकर्षी कश्यप

  • राजपत्रित ओपन महिला सिंगल सिल्वर: SP भावना गुप्ता

  • राजपत्रित ओपन महिला डबल्स गोल्ड: DSP आकर्षी कश्यप और SP भावना गुप्ता

  • महिला टीम इवेंट ब्रॉन्ज: SP भावना गुप्ता, DSP अंजली येरेवार, DSP आकर्षी कश्यप, आरक्षक लीलेश्वरी गावड़े

  • राजपत्रित मिक्स डबल्स 45+ ब्रॉन्ज: DSP अंजली येरेवार और रमेश येरेवार

  • महिला सिंगल 45+ गोल्ड: DSP अंजली येरेवार

  • महिला सिंगल 45+ सिल्वर: निरीक्षक प्रमिला मंडावी

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पदक:

  • राजपत्रित महिला सिंगल गोल्ड: SP भावना गुप्ता

  • राजपत्रित मिक्स डबल्स सिल्वर: SP भावना गुप्ता और केरल पुलिस का पार्टनर

महिला अफसरों का शानदार दबदबा

इस टूर्नामेंट में महिला पुलिस अफसरों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। विशेष रूप से DSP आकर्षी कश्यप, SP भावना गुप्ता और DSP अंजली येरेवार ने कई मुकाबलों में जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। टीमवर्क और रणनीति का बेहतरीन उदाहरण इस प्रदर्शन में साफ नजर आया।

पुलिस विभाग में खुशी की लहर, राज्य स्तर पर होगा सम्मान

इस शानदार प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में खुशी और गर्व का माहौल है। माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय इन खिलाड़ियों का राजकीय सम्मान कर सकती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *