भिलाई (डेस्क न्यूज़ न्यूज़ टी 20 )। मशहूर फिल्म स्टार और स्व राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार को भारतीय जनता पार्टी चांदनी चौक से लोकसभा की टिकट दे सकती है । इस आशय के संकेत राजनीतिक हलकों में जोर पकड़े हुए हैं । आपको याद होगा कि पिछले कुछ वर्षों से अक्षय कुमार की कई फिल्में देशभक्ति आधारित थीं और समाज को कोई विशेष संदेश देते हुए भी नजर आई है , जिनमे सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, रामसेतु भी शामिल हैं जो कि पूरी तरह फ्लॉप रही कम बजट की समाज को एक बड़ा संदेश देती टॉयलेट अक्षय कुमार की एक बेहतरीन फिल्म थी। इसी बीच पत्रकारिता के प्लेटफार्म पर किसी कार्यक्रम को होस्ट करते हुए भी अक्षय कुमार को देखा गया है । एक बात और कि फिलहाल अक्षय कुमार के सितारे फिल्मों के मामले में नेगेटिव चल रहे हैं यानी उनके फिल्में हिट नहीं हो रही है । इसी के चलते शायद वह अब राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं । आपको याद होगा कि इसके पहले उनके ससुर खुद स्व राजेश खन्ना भी कांग्रेस की टिकट पर नई दिल्ली क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा स्व विनोद खन्ना भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर 2 बार गुरदासपुर से और फिलहाल सनी देओल भी गुरदासपुर से ही लोकसभा के सांसद हैं । अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भी चंडीगढ़ से लोकसभा में है, इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से दो बार सांसद रह चुकी हैं , वहीँ शोले के वीरू यानी धर्मेंद्र भी 2004 में राजस्थान की बीकानेर सीट से भाजपा की टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं । स्व राजेश खन्ना के अलावा सभी सितारे भारतीय जनता पार्टी की बदौलत लोकसभा पहुंचे हैं। अब इस कड़ी में नया नाम अक्षय कुमार के तौर पर देखा जा रहा है । अबकी बार 400 पर के नारे के साथ आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी इस बार टिकट देने में काफी सावधानी बरत रही है और एक एक सीट पर उसकी गहरी निगाह है। हो सकता है कि भाजपा की अगली लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो… Desk news (न्यूज़ टी 20)