Snake Farming In China: चीन खेती की रेस में कई मुल्कों से आगे निकल गया है. जहां भारत समेत अन्य देशों में हम किसानों को आलू-टमाटर समेत दूसरे फल-सब्जियों की खेती करते देखते हैं. वहीं, कुछ किसानों की आय गाय-भैंस और भेड़-बकरी पर निर्भर है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश चीन में लोग सांपों की खेती शुरू कर चुके हैं. ग्राहकों की मांग को देखते हुए, चीन के कई किसान सांपों की खेती करने लगे हैं. चीन के झेजियांग प्रांत का जिसिकियाओ गांव इस अजीबोगरीब खेती को अपना चुका है, जहां दुनिया के बाकी मुल्कों के लोग सांपों को देखते ही भागने लगते हैं, वहीं इस चीनी गांव में सांपों के खेती की शुरू हो चुकी है.

क्यों करते हैं सांपों की खेती?

आपको सोचकर लग रहा होगा आखिर चीन के लोग सांपों की खेती क्यों करते हैं? आप बता दें कि चीन की चिकित्सा पद्धति में सांपों के जहर से कई इलाज किए जाते हैं. इनमें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी शामिल है. इतना ही नहीं बल्कि यहां पैदा हुए सांपों को अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया और जर्मनी समेत अन्य यूरोपीय मुल्कों में भी भेजा जाता है.सांपों की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जानवर के तौर पर की जाती है लेकिन चीन के जिसिकियाओ गांव में लगभग 30 लाख सांपों को पाला जाता है.

कब हो रहा ये काम

अगला सवाल आपके मन में होगा कि सांपों की खेती चीन में कब से की जा रही है. आपको बात दें कि 1980 के दशक से ही इन इलाकों में सांपों को पालने की परंपरा चल रही है. इसे पालने के लिए भी पुरानी तकनीक का ही इस्तेमाल किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पर करीब 100 से अधिक ऐसे फॉर्म हैं, जहां सांपों को पालने का काम हो रहा है. गांव के करीब 1000 से ज्यादा लोग इसी कारोबार पर निर्भर हैं, वहीं इस काम से लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *