सुकमा। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। समता ने कहा कि, CG-तेलंगाना राज्य की सीमा पर सुकमा-बीजापुर के गांवों में फोर्स ने एयर स्ट्राइक किया है। फोर्स के एयर स्ट्राइक से 1 महिला नक्सली की मौत हुई है। महिला नक्सली का नाम पोट्टम हुंगी है। यह नक्सलियों की PLGA ( पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) मेंबर थी। समता ने बमबारी के कुछ अवशेष की तस्वीरें भी जारी की है। साथ ही इस कार्रवाई में NSG कमांडो का इस्तेमाल करना बताया है।
नक्सली प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि, 11 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार हवाई हमला किया गया है। पामेड़, किस्टाराम के सरहदी इलाकों में मेट्टागुड़ा, साकिलेर, रासापल्ली, कन्नेमर, बोतलंका समेत एर्रापाड़ गांवों में सैकड़ों बम गिराए गए हैं। सबूत के तौर पर माओवादियों ने कुछ अवशेष की तस्वीरें भी जारी की है। नक्सली प्रवक्ता समता ने कहा कि, NSG कमांडो ने हेलीकॉप्टर से लगातार गोलियां बरसाईं हैं। हालांकि, नक्सलियों ने हवाई बमबारी में फोर्स को करारा जवाब देने और फोर्स के 6 कमांडोज के घायल होने का दावा किया है।