
260 लोगों की जान गई थी इस भीषण हादसे में, अब एयरलाइन कर रही है आर्थिक सहायता
12 जून की भयावह रात: जब ड्रीमलाइनर हादसे का शिकार हुआ
अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया ड्रीमलाइनर AI-171 विमान ने 12 जून 2025 को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश कर दिया।
-
विमान में सवार 242 में से 241 यात्री मारे गए।
-
ग्राउंड पर मौजूद लोगों को मिलाकर कुल मौतों का आंकड़ा 260 तक पहुंचा।
यह दुर्घटना भारत के इतिहास की सबसे भयावह विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है।
अब तक दो-तिहाई पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने बताया कि:

-
लगभग दो-तिहाई पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिल चुका है या प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
-
मुआवजा की प्रक्रिया एयर इंडिया की टीम द्वारा सीधे तौर पर पीड़ितों से संपर्क कर पूरी की जा रही है।
अंतरिम और अंतिम मुआवजे की योजना
-
14 जून को एयर इंडिया ने घोषणा की थी कि हर पीड़ित परिवार को ₹25 लाख अंतरिम मुआवजा दिया जाएगा।
-
टाटा संस की ओर से हर मृतक के परिवार को ₹1 करोड़ का अंतिम मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है।
-
दीर्घकालिक सहायता के लिए संरचित फंडिंग और सपोर्ट सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
हादसे में शामिल था बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर
-
यह विमान एयर इंडिया के बेड़े का आधुनिक विमान माना जाता है।
-
हादसे के बाद एयरलाइन ने उड़ान सुरक्षा, सेवा गुणवत्ता और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाने की बात कही है।
