Female Agniveer Bharti 2023: भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत लड़के ही नहीं, लड़कियां भी अग्निवीर बन सकती हैं. भारतीय थल सेना ने महिला अग्निवीर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. महिला अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी एक मार्च से शुरू हो चुकी है. भारतीय सेना की ऑलिव ग्रीन वर्दी पहनने का ख्वाब देखने वाली लड़कियों के लिए अग्निवीर बनने का शानदार मौका है. यदि आप भी भर्ती होना चाहती हैं तो अंतिम तिथि का इंतजार करने की बजाए आज ही भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दें.

पुरुषों की तरह महिला अग्निवीरों की भी भर्ती चार साल के लिए होगी. महिलाएं सेना में अग्निवीर जनल ड्यूटी (GD), टेक्निकल (एविएशन/अम्युनिशन एग्जामिनर), क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10th पास और 8th पास पदों पर भर्ती हो सकती हैं. भारतीय सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है.

महिला अग्निवीर बनने के लिए क्या है उम्र सीमा ?

महिला अग्निवीर बनने के लिए उम्र कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए.
डिफेंस पर्सनल की वीरांगनाओं के लिए उम्र सीमा 30 साल है.

महिला अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

महिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी (मिलिट्री पुलिस) के लिए कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ
10वीं पास होना चाहिए. साथ में लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस हो तो ड्राइवर पद के लिए वरीयता मिलेगी.

महिला अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड क्या हैं ?

लंबाई- 162 सेमी. भारतीय गोरखा अभ्यर्थियों को चार सेमी की छूट मिलेगी.
वजन- आर्मी के मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार
सीना- सीना कम से कम पांच सेंमी फूलना चाहिए.

महिला अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस

7 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा.
10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची कूद कूदनी होगी. यह क्वॉलिफाइंग होगा.

महिला अग्निवीरों को कितनी मिलती है सैलरी ?

  Female Agniveer Bharti 2023, indian army Women Agniveer, agnipath scheme, Army Agniveer Female Recruitment 2023, Indian Army Agniveer Bharti Rally, jobs in armym jobs for women, Agniveer Bharti 2023, sarkari naukri, 10th pass women jobs, women agiveer salary, female agniveer eligibility, female agniveer hight, female agniveer chest, महिला अग्निवीर भर्ती, फीमेल अग्निवीर भर्ती 2023, अग्निपथ स्कीम, भारतीय सेना भर्ती, महिला अग्निवीरों की सैलरी, महिला अग्निवीर भर्ती, सरकारी नौकरी, सेना में महिलाओं के लिए नौकरियां

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *