113 दिनों से चल रहा आंदोलन, अब लिया आग पर चलने का रास्ता

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक अपनी बहाली और समायोजन की मांग को लेकर बीते 113 दिनों से धरना दे रहे हैं। शनिवार रात इन शिक्षकों ने सरकार का ध्यान खींचने के लिए अंगारों पर चलकर अनोखा विरोध दर्ज कराया।

“सेवा सुरक्षा दो या इच्छामृत्यु” – शिक्षकों का सरकार से अल्टीमेटम

प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए –

“सरकार बताए हमारी गलती क्या है?”
“हम निर्दोष हैं, फिर भी दंडित क्यों?”

उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि अगर सरकार समायोजन नहीं कर सकती तो इच्छामृत्यु की अनुमति दे दे।

महिला शिक्षकों की पीड़ा: “हम भी दे रहे अग्नि परीक्षा”

महिला शिक्षकों ने भावनात्मक तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा:

“जैसे सतयुग में सीता माता ने अग्निपरीक्षा दी थी, वैसे ही आज हम शिक्षक भी अंगारों पर चलकर सरकार के सामने अपनी परीक्षा दे रहे हैं।”
उन्होंने माता रानी से सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत भी मांगी।

चुनरी यात्रा के बाद अब अग्निपथ

कुछ दिन पहले इन शिक्षकों ने 2,621 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था। लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो उन्होंने आग पर चलकर अपने दुख का प्रदर्शन किया।

“सरकार की चुप्पी हमें जला रही है”

एक शिक्षक ने कहा,

“हमारे पैर उतने नहीं जले जितना सरकार की चुप्पी ने हमें जलाया है।”
उनका कहना है कि अब तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया, और कमेटी के नाम पर सिर्फ छलावा किया जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *