वाराणसी/क्राइम|News T20: बेटा-बेटी और छोटी बहन के असामायिक निधन से दुखी एक वृद्ध अगरबत्ती कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

गुरुवार को घटना की जानकारी पाते ही भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से चौक क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार मल्होत्रा सुदामापुर में मकान बनवाकर पत्नी नैना देवी, बेटे विक्की, विक्रम और एक बेटी के साथ रहते थे। तीन मंजिलें मकान के दो मंजिल को किराये पर देकर अनिल कुमार नीचीबाग में अपने कटरे में अगरबत्ती का कारोबार करते थे। हाल के दिनों में बहन, दो बेटों-बेटी के निधन के साथ ही उनका अगरबत्ती का कारखाना भी नहीं चल रहा था। दोनों बेटों की मौत से अनिल कुमार गहरे अवसाद में रहते थे। शुक्रवार को पूर्वाह्न में सुदामापुर स्थित आवास के कमरे में अनिल कुमार ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पत्नी नैना देवी,बहू रितू और सात साल की पोती भारती कमरे में पहुंची तो अंदर का दृश्य देख कर चीख पड़ी।

परिजनों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। फोरेंसिक टीम के साथ भेलूपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन में पिस्टल और खोखा कब्जे में ले लिया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *