सरायपाली। थाना अंतर्गत ग्राम गिरसा के पहाड़ी में बानीगिरोला के एक 20 वर्षीय युवक अपने गांव के दोस्तों को वीडियो कॉलिंग कर शरीर में पेट्रोल छिड़क कर अग्नि स्नान कर लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, आत्महत्या करते वीडियो कॉलिंग में उसके दोस्त उसको आत्मघाती कदम ना उठाने की हिदायत देते रहे,लेकिन वह किसी की ना सुनी और मौत हो गले लगा लिया, वीडियो कॉलिंग में आत्मघाती कदम उठाने पर जहां उसके दोस्त हड़बड़ा गए,वहीं उसके घर वाले भी उसे बचाने खोजबीन करने तुरंत बताए गए स्थान की ओर रवाना हुए लेकिन ऐसे स्थान पर उसने आत्महत्या किया था कि परिजनों को उसके लाश को ढूंढने में लगभग 15 घंटा लग गए, तेन्दुपत्ता तोड़ने जंगल गए गिरसा के ग्रामीणों ने लाश को देखकर कोटवार को सूचना दी तब तक उसके परिजन भी गिरसा पहुंच चुके थे।

जानकारी अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम बानीगिरोला निवासी नंदलाल पिता देराम पटेल (20) घर में किसी को बिना बताए तीन मई से गायब था, 4 मई को शाम को लगभग 5:00 बजे के आसपास उसने अपने गांव के एक दोस्त को अपने पास रखें एंड्राइड मोबाइल से वीडियो कॉलिंग की और आत्मघाती कदम उठाने की बात कही, जिस पर उसके दोस्त कई मिनट तक उसको समझते रहे और जो भी समस्या है समाधान करने का आश्वासन देते रहे।

लेकिन उसने अपने परेशानी बताते हुए किसी की नहीं सुने और आत्महत्या करने ठान ली और एक पत्थर में मोबाइल को टिकाकर वीडियो कॉलिंग चालू रखा और उसने अपने पूरे शरीर में 1 लीटर के बाटल में रखे पुरे पेट्रोल से नहा लिया तब तक वीडियो कॉलिंग जारी ही रहा और देखते ही देखते सिर में माचिस मार दी।

जैसे ही माचिस की तिल्ली पेट्रोल के संपर्क में आई वह वीडियो कॉलिंग से हटकर चिल्लाने लगा अपने आप को बचाने जोर-जोर से चिल्लाता रहा,जिसकी आवाज वीडियो कॉलिंग से उसके दोस्त सुनते ही रहे इस तरह पेट्रोल छिड़कर उसने अग्नि स्नान कर लिया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना दिनांक को गुम होने की सूचना बानीगिरोला निवासी निराकार पटेल पिता लालसाय पटेल (32) के द्वारा 4 मई को ही थाना में दर्ज कराई गई थी, 4 मई को ही शाम को हुई घटना की भी जानकारी उन्हें हुई।

घटना के 15 घंटा बाद सुबह लगभग 8:00 परिजनों को उसकी लाश मिली, दरअसल वीडियो कॉलिंग में वह दमोहदरहा के पहाड़ी बोला जिसे उसके दोस्त कालीदरहा समझे,इसके चलते कुछ लोग खोजने कालीदरहा पहाड़ी चले गए, बाद में वीडियो कॉलिंग के रिकॉर्डिंग को बार-बार रिपीट सुना तब दमोदरहा की पहाड़ी बोला था,और फिर दमोदरहा के पहाड़ी कि ओर जा ही रहे थे, तभी गांव में पहाड़ी में एक लाश देखे जाने की बात आंग की तरह फैल गई थी।

दरअसल पत्ता तोड़ाई करने गिरसा के ग्रामीण 5 मई को पहाड़ी की ओर गए थे, पत्ता तोड़ते-तोड़ते ग्रामीण उक्त घटनास्थल तक पहुंच गए जहां नंदलाल शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या किया था और उसकी लाश पड़ी थी, तुरंत गांव वापस लौटकर ग्रामीणों को व कोटवार को सूचना दी, तब तक उसके परिजन भी गिरसा पहुंच चुके थे। ग्रामीणों द्वारा लाश देखे जाने के पश्चात भी कई घंटे खोजे जाने के बाद उसके परिजन और कोटवार को लाश मिली। घटनास्थल पर उसके चप्पल पास में साइकिल पड़ा हुआ मिला।

साथ ही मृतक का मोबाइल व पेट्रोल का खाली डब्बा,चप्पल पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सुनसान इलाके पर हुई संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी फोरेंसिक टीम भी दोपहर 3:00 बजे के आसपास उक्त पहाड़ी स्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है पुलिस ने ग्रामीणों के द्वारा बताए वीडियो व वहां पर मिले साइकिल,पेट्रोल का डब्बा,चप्पल,मोबाइल के आधार पर प्राथमिक दृष्टिया आत्महत्या किए जाने की बात कर रही है।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

साइकिल,मोबाइल लेकर व नेकर पहनकर निकला था घर से

मृतक के परिजन मृतक के साइकिल व मोबाइल से मृतक की पहचान नंदलाल के रूप में की, घटनास्थल पर मृतक के शरीर में कपड़े का एक टुकड़ा तक नहीं बचा था,पूरे सिर से लेकर पैर तक जल गया था और मुंह के बल गिरा था। मृतक साइकिल को लगभग घटना स्थल से आधा किलोमीटर पहले छोड़कर पहाड़ी के एक नालें में जाकर आत्महत्या किया था। घटना का आत्महत्या करते वीडियो ग्रामीण व परिजनों के द्वारा पुलिस को भी दिखाया गया, वीडियो सामने आने पर अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक रास्ते में कहीं से बाटल लेकर पेट्रोल व माचिस खरीदा होगा और उसे साथ में लेकर गया होगा।

दो माह पूर्व मृतक की हुई थी शादी

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नंदलाल की शादी लगभग दो माह पूर्व ही हुई थी,नूनपानी से बहु लाई गई थी, शादी के दो माह पश्चात ही उनकी बहू अब विधवा हो गई। पुलिस मृतक द्वारा उठाए आत्मघाती कदम की खोजबीन में लग गई है, मौत को गले लगाने के पहले किये वीडियो कॉलिंग पुलिस के लिए सबसे बड़े सबूत रहेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *