रायगढ़ से श्याम भोजवानी

रायगढ़। चित्रोत्प्ला पवित्र महानदी के तटवर्ती बाबा भोलेनाथ की आस्था ग्राम पोरथ में आज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल अपने साथियों के साथ पहुंचे ।लोकमान्यता रही है की यह भू भाग ऋषियो की पवित्र तपोभूमि रही है,यही कारण हैं की यहाँ के लोग ऋषि क्षेत्र के रूप भी मानते है, पुलह ऋषि के पवित्र आश्रम स्थित ग्राम पोरथ में प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के दिन स्नान करने हजारो लोग आते है , स्नान करके मेला का आनंद लेते है ,न जाने किस पुरातन काल से ये परंपरा चली आ रही है।

आज शुभ अवसर पर सोमवार को पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी पूजा पाठ करने और अपनों को मकर सक्रांति की बधाई देने पोरथ पहुंचे। वहाँ पहुँच कर विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं अपने विधान सभा क्षेत्र की मंगल कामना के लिए भगवान शिव के दरबार में माथा टेककर आमजनों से मुलाकात की | आज के इस शुभ मुहूर्त में स्व लालचंद अग्रवाल की स्मृति में किशन लाल अग्रवाल सरिया द्वारा निर्मित पछरी का लोकार्पण पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ।

मंच पर गोकुल पटनायक ,राकेश आचार्य, मुकेश मित्तल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल मौजूद रही ।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा की हम सब भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने पर्यटन स्थल अपने संस्कृति को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहते है। विजय अग्रवाल ने समाजसेवी किशन लाल अग्रवाल और युगल किशोर अग्रवाल से कहा की आप सभी टीम बनाकर पोरथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का रूट मैप, प्लान तैयार कीजिए, मैं आप सभी को क्षेत्र के हम सबके लाडले विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की ओर से विश्वाश दिलाता हूं की बजट की कहीं कोई कमी नही होगी ,सारी व्यवस्था हम सब प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *