Rashmika Mandanna Next Film The Girlfriend: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन के साथ शानदार कमाई भी कर रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में चार दिन हो चुके हैं, जिसने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
इसी बीच रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, ‘पुष्पा 2’ के बाद रश्मिका ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर भी उनके फैंस उतने ही एक्साइटेड हैं, जितने उनकी बाकी फिल्मों को लेकर रहते हैं. हाल ही में मेकर्स की ओर से फिल्म का एक पोस्ट जारी किया गया है.
जिसमें ये बताया गया है कि फिल्म का टीजर सोमवार, 9 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और खास बात ये है कि इस टीजर में रश्मिका के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने अपनी आवाज दी है. मेकर्स ने कहा, ‘विजय देवरकोंडा दुनिया को ‘द गर्लफ्रेंड’ से इंट्रोड्यूस कराएंगे’. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और टीजर के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.