कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी की पत्नी की हत्या की और शव को साइकिल में लादकर पत्थर से बांधा और डेम में डुबा दिया। यही नहीं इसके बाद अपनी सास के साथ थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। लगभग पांच दिन की विवेचना के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।
हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया और एसडीआएफ की मदद से शव को डेम से बाहर निकाल कर पीएम के लिए भेजा। मामला पाली थाना इलाके के धौराभांठा गांव का है। धौराभांटा निवासी उमाशंकर (41) अपनी पत्नी के ईश्वरी कुमारी (39) के साथ रहता है। उसका एक 11 साल का बच्चा भी है। उमाशंकर अपनी सास के साथ पहुंचकर पाली थाने में अपनी पत्नी ईश्वरी कुमारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान जब पुलिस ने उसके पति उमाशंकर से पूछताछ की इस पर वो गोल-मोल जवाब देने लगा। जिस पर पुलिस को उसी पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को डेम में डालना बताया।