छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रेत माफियाओं की दादागिरी से लोग तंग आ चुके हैं. आलम यह है कि अब मुर्दे भी कब्र से निकल कर जिले में अवैध रेत उत्खनन और विभागीय अधिकारियों की खामोशी की पोल खोल रहे हैं. नदी किनारे खनिज माफियाओं की सक्रियता के कारण कब्र में दफन मृतकों के शरीर के अवशेष बाहर निकलने लगे हैं. इसके कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं.
ऐसा कुछ ही कांकेर जिले में देखने को मिला जहां दुधावा गांव के पास महानदी से अवैध रेत उत्खनन के दौरान एक नरकंकाल जमीन से बाहर निकल आया. श्मशान से सटी जमीन से रेत निकालने के दौरान यह वाक्या हुआ.
इतना ही नहीं, यहां की जमीन के आस-पास जहां-तहां हड्डियों के अवशेष बिखरे पड़े हैं. खनिज और राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते अवैध रेत कारोबारियों को किसी का डर नहीं है. इस मामले को लेकर ग्रामीण प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी में है. फिलहाल इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग लचर सिस्टम पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.