Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
रायपुर- होटल बेबीलॉन कैपिटल के बाद एक और होटल पिकाडली में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक युवकों को सरस्वती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 13 का अपराध दर्ज किया है। मुखबीर की सूचना पर क्राइम यूनिट और थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल पिकाडिली के कमरा नंबर 311 में दबिश दी।
वहां जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा। बेबीलोन कैपिटल मामले में हुई किरकिरी के बाद पुलिस ने कल पकड़ाए सभी जुआरियों के नाम जारी किया है। इनमें संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी शामिल हैं। इनसे 4,07,000/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त किए गए। पुलिस ने होटल मालिक के विरूद्ध भी अपराध दर्ज करने की जानकारी दी है।