पुणे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारत हार गई है। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है।
टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। शनिवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और भारम के सामने 359 रन का टारगेट रखा। टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया।
मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी पारी में भी स्कोर नहीं कर पाए। वहीं विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों की असफलता के कारण टीम के प्रदर्शन भी असर पड़ा है। यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टॉप स्कोरर रहे।