Chandra Grahan 2023 : ग्रहण का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. जिसका राशि चक्र की 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. साल 2023 में 4 ग्रहण लग रहे हैं. जिसमें से पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लग चुका है. अब 5 मई 2023 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी पड़ रही है. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में लग रहा है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार मेष राशि में 12 साल बाद सूर्य, बुध, गुरु और राहु के चतुर्ग्रही योग में चंद्र ग्रहण लग रहा है. ये योग 15 मई को सूर्य के वृषभ राशि में जाते ही समाप्त हो जाएगा.

मेष राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मेष है, उन लोगों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण कई शुभ अवसर लेकर आ रहा है. नौकरी में नए मौके मिल सकते हैं. आप लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरसक कोशिश करेंगे. व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफ मिल सकता है.

सिंह राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि सिंह है, उनके लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण घर परिवार में सुख-समृद्धि लेकर आ रहा है. रुके हुए काम जल्द ही पूरे होंगे. कोई बड़ी उपलब्धि आपके हाथ लग सकती है.

धनु राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि धनु है, उन्हें अपने करियर में कई अच्छे अवसर प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. आय के एक से अधिक स्रोत बनने जा रहे हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मीन है. उनके लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण धन संबंधी समस्याओं को खत्म करने वाला माना जा रहा है. आपके करियर को एक नई दिशा प्राप्त हो सकती है. इस दौरान आपको प्रिय जनों और पुराने दोस्तों से मिलने के अवसर प्राप्त होंगे.

इन्हें रहना होगा सावधान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का जन्म स्वाती नक्षत्र में हुआ है, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा तुला राशि के जातकों को भी सतर्कता बरतनी पड़ेगी क्योंकि साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में लग रहा है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *