अम्बिकापुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला आर.ओ.पी. वर्ष 2025-26 में स्वीकृत मानव संसाधनों (सेवा प्रदाता एवं कार्यक्रम प्रबंधकीय पदों हेतु) संविदा भर्ती की जानी है। इन पदों हेतु शासकीय लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में 14 नवम्बर 2025 तक प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक (इस अवधि में 05 नवम्बर 2025 को शासकीय अवकाश होने एवं 09 नवम्बर 2025 के दिन रविवार अवकाश को छोड़कर) शेष समस्त दिवसों पर निर्धारित समयानुसार आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।