महाराष्ट्र पुलिस में 18 हजार 334 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत फिजिकल टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए पिछले हफ्ते एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएंगी।

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल के 14 हजार 956, एसआरपीएफ पुलिस कॉन्स्टेबल के 1 हजार 204 पद, ड्राइवर पुलिस कॉन्स्टेबल के 2 हजार 174 पद सहित कुल पदों की संख्या 18 हजार 334 है। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, लिखित परीक्षा, कैरेक्टर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद है कि वर्ष 2023 में भर्ती प्रक्रिया पूरी करके कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दे दिया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *