भिलाई। शहरी क्षेत्र में संचालित दो कांजी हाउस में गायों की मौत की खबर के बाद आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने वहां पशु चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है। रोज अब डॉक्टरों की टीम डी मार्ट व कोसानगर स्थित कांजी हाउस में जानवरों की निगरानी करेगी। बीमारी से यदि जानवरों की मौत हुई तो उसका भी पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बता दें कि भिलाई के शहरी गोठान कोसनाला में भी 2 से 3 गायों की मौत रोज हो रही है। डॉक्टर इसका कारण बीमारी बता रहे हैं, लेकिन कोसानाला शहरी गौठान में चारे और पानी की व्यवस्था निगम प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। कुछ समाजिक संस्थाएं आगे आकर यहां अपनी सेवा देकर थोड़ी बहुत चारे की व्यवस्था कर रही है, लेकिन 300 से अधिक गायों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिससे गाय भूख से मरने को मजबूर हैं।
पशु चिकित्सकों की टीम करेगी स्वास्थ्य जांच : निगम कमिश्नर
भिलाई नगर निगम कमिश्नर राजीव पांडे का कहना है कि निगम के अधिकारियों को गौठान में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं पशु चिकित्सकों को भी उचित समय पर पशुओं की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए गए