रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे मे आई जी के तबादला सूची के उपरांत एसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला की सुगबुगाहट शुरू हो गई है दिसंबर के प्रथम सप्ताह के उपरांत किसी भी दिन पहले पुलिस कप्तानों की तबादलों सूची जारी होगी उसके दो 1 दिन के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी वर्ग इधर से उधर किए जाएंगे . चर्चा के अनुसार राजधानी रायपुर के अलावा धमतरी, बलोदा बाजार ,सुकमा, कांकेर ,जगदलपुर, के पुलिस अधीक्षक इधर से उधर हो सकते हैं चर्चा है कि राजधानी पुलिस कप्तान की कमाल राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में शामिल पुलिस अधिकारी को सौंपा जा सकता है.
इस दौरान बटालियन में पदस्थ अनेक सेनानी भी इधर से उधर किए जा सकते हैं उसी में से 1-2 को जिले की कमान सौंपी जा सकती है सूची बनकर तैयार है भानूप्रतापपुर उपचुनाव के मतगणना के उपरांत किसी भी समय सूची जारी किया जा सकता है पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर आदेश जारी होने वाला है। इस लिस्ट में एसपी, एडिशनल एसपी का नाम शामिल हैं। ऐसे में कई जिलों के कप्तानों को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया जा सकता है। वहीं जो बटालियन में पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से फिल्ड में जाने की चाह रहे हैं। उनका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है।