
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक में शिकायत के बाद स्थानांतरण आदेश जारी
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सामने आई शिकायत के आधार पर फिंगेश्वर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरभाठा में पदस्थ पंचायत सचिव को तत्काल स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके साथ ही सीईओ जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अनुशंसा पर दो अन्य सचिवों का भी तबादला किया गया है।
PMAY में अनियमितता की शिकायत के बाद एक्शन में प्रशासन
ग्राम पंचायत बरभाठा में PM आवास योजना से जुड़ी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जांच के बाद स्थानांतरण आदेश जारी किए। यह प्रशासनिक कदम पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।

तीन सचिवों के तबादले का विवरण
-
चेमन लाल साहू (बरभाठा) को भेण्ड्री (ज) स्थानांतरित किया गया।
-
अशोक कुमार साहू (भेण्ड्री ज.) को बरभाठा भेजा गया।
-
हेमकुमार पटेल (भसेरा) को बहेरापाल ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया गया।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश: लापरवाही पर नहीं चलेगी छूट
यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि शासकीय योजनाओं में गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है।
