भिलाई। भिलाई में बीएलओ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जितेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला तब सामने आया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जितेंद्र यादव ने बीएलओ के साथ बदतमीजी की थी भी धमकी दी थी। इस वीडियो के आधार पर बीएलओ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर थाना छावनी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में आरोपी ने अपना पता गलत बताया था, जबकि वह सुपेला का निवासी था। आरोपी जितेंद्र यादव (पिता- कमल यादव, उम्र 24 वर्ष) शीतला तालाब रावण भांठा वकील खान के मकान, सुपेला भिलाई का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और जेल भेज दिया।