रायपुर। प्रार्थी राजकुमार दम्मानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, तिरूपति ट्रेडर्स एवं मां भावानी इंटरप्राईजेस फर्माे के एजेंट के रूप में काम करता है। उपरोक्त फर्मो द्वारा छत्तीसगढ एवं देश के विभिन्न राज्यों में अनाज के थोक क्रय-विक्रय का व्यापार किया जाता हैै। प्रार्थी कुछ समय पहले व्यापारिक कार्य से नागपुर गया था जहां अनाज मंडी में उसकी मुलाकात फिरोज एवं आतिफ लखानी नामक व्यक्तियों से हुई थी, जिन्होंने स्वयं को अनाज एजेंट होना एवं सूरत में निवास करना बताये थे जिस पर प्रार्थी द्वारा व्यापारिक कार्य हेतु एक दुसरे का मोबाईल नंबर आदान-प्रदान किया गया था। कुछ दिनों पश्चात् उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को कई बार फोन कर अनाज के रेट आदि के संबंध मे प्रार्थी से संपर्क किया जाता था।
दिनांक 10.04.2023 को फिरोज ने अपने मोबाईल नं. 8888877745, 7778881113 से प्रार्थी को कॉल कर बोला कि उसके पास अच्छी क्वालिटी का इम्पोर्टेड चना रखा हुआ जिसको मार्केट से कम रेट में आपको दिलवा दूंगा किन्तु उक्त अनाज की पूरी राशि एडवांस में जमा करनी होगी। जिस पर प्रार्थी द्वारा फिरोज को कुछ रकम एडवांस में दूंगा तथा शेष रकम को माल प्राप्त होने के बाद जमा करूंगा कहा गया जिस पर फिरोज द्वारा प्रार्थी से कहा गया कि बहुत से ग्राहक माल खरीदने के लिये तैयार है तुम पूरा पेमेंट नहीं करोगे तो दूसरे को बेच दूंगा आपको बहुत सस्ते में दे रहा हंू इससे आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा, जिस पर प्रार्थी फिरोज के झांसे में आकर लगभग 3010 क्ंिवटल चना को क्रय करने के लिये कुल 01 करोड़ 46 लाख रूपये एडवांस में देने के लिये तैयार हो गया।
जिसके बाद फिरोज के पार्टनर आतिफ लखानी ने अपने मोबाईल नं0 7070404068 से प्रार्थी को व्हाटसअप मैसेज कर रकम को यश बैंक के DIGIINDIA SERVECES PRIVATE LIMITED के खाता क्रमांक 057763300002822 तथा उसी बैक के ईगल इन्फ्रा फर्म के खाता क्रमांक 057763300002689 में जमा करने बोला। जिस पर प्रार्थी द्वारा अलग-अलग तिथियों में चेक के माध्यम से कुल 01 करोड़ 46 लाख रूपये जमा कराये गये। रकम प्राप्त होने के पश्चात् फिरोज एवं आतिफ लखानी द्वारा 01-02 दिन में माल प्राप्त होने की बात कहीं गई किन्तु बहुत दिन हो जाने के पश्चात् भी माल प्राप्त नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को मोबाईल फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनका फोन बंद आने लगा। जिस पर प्रार्थी द्वारा सूरत में अपने परिचितों के माध्यम से दोनों के संबंध में पतासाजी किया तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ भी इसी प्रकार का धोखाधड़ी किया गया है।
इस प्रकार फिरोज एवं आतिफ लखानी द्वारा सस्ते दामों में इम्पोर्टेड अनाज दिलवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी से 01 करोड़ 46 लाख रूपये की ठगी किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 134/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में प्रार्थी द्वारा चेक जमा किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों द्वारा ठगी हेतु उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा बैंक दस्तावेजों का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद में लोकेट कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को अहमदाबाद गुजरात रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अहमदाबाद गुजरात पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी फिरोज उस्मान लखानी को पकड़ने में सफलता मिलीं। टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी फिरोज उस्मान लखानी द्वारा अपने पुत्र आतिफ लखानी के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना तथा अपने पुत्र आरोपी आतिफ लखानी को फरार होना बताया गया।
जिस पर आरोपी फिरोज उस्मानी को गिरफ्तार कर उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर ठगी की रकम व उसके पुत्र फरार आरोपी आतिफ लखानी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। प्रकरण में आरोपी आतिफ लखानी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जो अन्य राज्यों में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ो रूपये की ठगी किये है। आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में भी ठगी का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी आतिफ लखानी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है तथा आरोपी फिरोज उस्मान लखानी फरार था, उरला के भी प्रकरण में आरोपी फिरोज उस्मान लखानी की गिरफ्तारी की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी – फिरोज उस्मान लखानी पिता उस्मान लखानी उम्र 43 साल निवासी 304 साली मार्क पार्क सोसायटी थाना सचिन जी आई डी सी जिला सूरत गुजरात।