बालोद / प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत डब्ल्यू.डी.टी. यांत्रिकी एवं लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के स्वीकृत 02 संविदा पदों पर भर्ती हेतु अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधन ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत डब्ल्यू.डी.टी. यांत्रिकी एवं लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के स्वीकृत संविदा पदों पर दावा आपत्ति उपरांत अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। जिसे जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत अंतिम पात्र अभ्यर्थियों के मेरिट सूची के आधार पर कौशल एवं दस्तावेज परीक्षण 09 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से शासकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद में आयोजित किया जाएगा।
उक्त तिथि एवं स्थान में अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ परीक्षा से 01 घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए कौशल एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए पृथक या व्यक्तिगत रूप से कोई पत्राचार जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अनुपस्थिति की स्थिति में उम्मीदवारी स्वमेव निरस्त मानी जाएगी।