
भिलाई नगर (newst20)11 अप्रेल । लोकसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की तीन अलग-अलग टीमों के द्वारा आज सुबह नेहरू नगर दुर्ग भिलाई में बड़े शराब कारोबारी के यहां छापे मारे गए हैं । लगभग दो दर्जन गाड़ियों में जांच अधिकारियों ने आज सुबह नेहरू नगर में 2 जगह और खुर्सिपार में दबिश दी है। ये तीनो कारोबारी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस छापेमारी को शराब घोटाले से जुड़ी छापेमारी बताया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधिकारी के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा अफसर के द्वारा आज सुबह-सुबह शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के निवास नेहरू नगर(पूर्व), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया के नेहरू नगर निवास एवं खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के घर पर छापा पड़ा है। यह छापा शराब घोटाले से संबंधित है। अधिकारियों के द्वारा इस घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है। लोकसभा चुनाव की चल र हे प्रचार प्रसार के बीच ए सी बी की इस कार्यवाई से राजनैतिक हड़कंप सी स्थिति बन गई है। अभी लोक सभा चुनाव को डेढ महीने से ज्यादा का समय बाकी है, इसलिए माना जा रहा है कि ई डी और ए सी बी जैसी एजेंसियों की कुछ और छापेमारी अभी और भी हो सकती हैं।

